महाराष्ट्र: मनी लॉड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, अनिल देशमुख के सचिव और निजी सहायक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय केअधिकारियों के द्वारा बीते दिन देशमुख के घर छापेमारी की गई।
इसी दौरान निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई वाले घर पर कल यानी शुक्रवार को छापेमारी की थी। कुछ महीने पहले देशमुख के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा देना पड़ा।