
नई दिल्ली। कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. इसके कहर को रोकने के लिए भारत सरकार जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने इस संक्रमण को रोकने के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ी ही चलेंगी. सवारी गाड़ी 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगी. अब तक कोरोना से 397 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए सरकार ने 80 से अधिक शहरों को लॉकडाउन कर दिया है.
कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात और अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग जगत के साथ क मुलाकात करेंगे. आज शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह मुलाकात होगी . बिजनेस चैंबर इस बैठक में शिरकत करेंगे
शेयर बाजार में लोवर सर्किट लगा, दोबारा सुबह 10.57 पर खुलेगा मार्केट
कानपुर में लॉकडाउन के बाद भी सब्जी बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. एक ग्राहक ने कहा, सब्जियों की कीमतों में इजाफा हो गया है. हो सकता है कि कोरोना वा यरस की वजह से सप्लाई प्रभआवित हो रही हो जिसकी वजह से ये कीमतें बढ़ाई गईं हैं
Kanpur: A large crowd seen at vegetable markets despite lockdown in the city till 25th March; A buyer says,"Vegetables are a part of essential food items, but the prices of vegetables have increased significantly probably because supply has got affected due to lockdown." #COVID19 pic.twitter.com/n66b1ijPm7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2020