‘महाभारत’ में ‘इंद्र’ का किरदार निभाने वाले 73 वर्षीय अभिनेता सतीश कौल का हुआ निधन, गजेंद्र चौहान बोलें…
महाभारत के ‘इन्द्रदेव’ का किरदार निभाने वाले सतीश कौल का कोरोना के कारण निधन हो गया है। 10 अप्रैल की सुबह उन्होनें अंतिम सांस ली थी। उनके निधन के बाद से तमाम सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। सतीश ने अपने करियर में टीवी प्रोग्राम और हिंदी व पंजाबी फिल्मों में भी काम किया था। उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, देव आनंद और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ भी काम किया था
महाभारत’ में ही सतीश कौल के साथ काम कर चुके अभिनेता गजेंद्र चौहान ने उनके निधन पर शोक जताया है। महाभारत के युधिष्ठिर अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि सीरियल महाभारत में इंद्र का किरदार निभाने वाले 73 वर्षीय अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया है।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘अभिनेता सतीश कौल का निधन हम सब के लिए एक सबक है। हमें इससे सीख लेनी चाहिए। वो बेहद ही सरल स्वभाव के इंसान थे। हमने साथ में काम जरूर किया, लेकिन पिछले कई सालों से वो गुमनामी में जी रहे थे।’ उन्होनें आगे कहा कि, ‘हमें कभी-कभी मीडिया के माध्यम से पता चलता था कि वो बीमार हैं। वह पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार रहे थे। उन्होनें 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और जाने-माने प्रोडक्शन व कलाकारों के साथ उनके अच्छे संबंध थे। कोविड की चपेट में आकर वो दुनिया से अलविदा हो गए। यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है।