
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में हिंदू महासभा की सचिव पूजा पांडे और उनके पति अशोक पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पूजा पांडे को दिल्ली से नोएडा में एंट्री करते वक्त गिरफ्तार किया है। इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी तक इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अब पुलिस पूजा पांडेय और उसके पति अशोक पांडे को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी। आपको बता दें कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होती है। इसी दिन नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हिंदू महासभा की पूजा पांडे ने नाथूराम की याद में इस दिन शौर्य दिवस मनाया था। पूजा पांडे ने गांधी जी के पुतले को तीन गोली मारी थी और बाद में दहन किया था। इसके बाद इसका वीडियो भी सामने आया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
मोदी-शाह के इस मास्टर प्लान से विरोधी होंगे पस्त, एक झटके में मिलेगी 70 करोड़ लोगों की ताकत
इसके बाद पूजा पांडे अंडरग्राउंड हो गई थी, लेकिन से पुलिस उसकी तलाश में जोरशोर से जुटी थी। पुलिस पिछले कई दिनों से पूजा पांडे समेत मामले के सभी 13 आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।