महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, चार से पांच दिन में सुधर जाएगा कश्‍मीर

महबूबा मुफ्तीनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि उनकी सरकार अगले चार से पांच दिनों में कश्‍मीर के हालात सुधार देगी। घाटी में बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए बीएसएफ की तैनाती कर दी गई है।

महबूबा मुफ्ती से आज हुई थी मुलाकात

आपको बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद कश्‍मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए कश्‍मीर गए थे। अपने दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ को हिदायत दी गई थी कि वह महबूबा मुफ्ती, विपक्ष और समाज के तमाम पक्षों के नेताओं से मुलाकात करें। आपको बता दें कि केंद्र का मकसद जल्द से जल्द कश्मीर में शान्ति बहाल करना है।

मोदी सरकार इस बात को लेकर बेहद चिंतित है कि हिंसा के दौर को अब 50 दिन हो गए, लेकिन समस्या अभी भी बरक़रार है। सरकार की पूरी कोशिश है कि अगस्त के अंत तक इस समस्या का समाधान कर लिया जाए।

वहीं दूसरी तरफ कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अगर मोदी सरकार यहां के हालात पर काबू पाने में विफल रही तो बीजेपी खुद को गठबंधन से अलग कर लेगी। ऐसा होता है तो राज्य में एक बार फिर गवर्नर रूल लागू हो सकता है।

LIVE TV