गुरु को याद कर रो पड़ेे योगी आदित्यनाथ

महंत अवेद्यनाथ गोरखपुर। यूपी के कट्टर हिन्दू नेता योगी आदित्यनाथ के दिल में भी एक बच्चा छुपा है। एक ऐसा बच्चा, जिसे अपने गुरु के जाने का दर्द पल-पल सालता रहता है। रविवार काेे भी यही हुआ। अपने गुरु व संरक्षक ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को याद कर योगी भावुक हो गए। भाषण देते हुए उनका गला रुंध गया, आंखे नम हो गईं। उन्होंने पानी पिया, फिर अपनी बात पूरी कर पाए।

रविवार को महंत अवेद्यनाथ के शंखढाल भंडारे पर नाथ पंथ साधना एवं दर्शन विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन था। इस दौरान योगी आदित्यनाथ गुरु महंत अवेद्यनाथ की यादें और उनसे जुड़ी बातें साझा करने लगे। गुरु की बातें करते हुए योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उन्होंने आंसू छिपाने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो न सका। फिर अासपास बैठे संतों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी।

महंत अवेद्यनाथ का जीवन

महंत अवेद्यनाथ का जन्म 28 मई 1921 को गढ़वाल में हुआ था। वह गोरखनाथ मन्दिर के भूतपूर्व पीठाधीश्वर थे। गोरखपुर लोकसभा से चौथी लोकसभा के लिये हिंदू महासभा से सर्वप्रथम निर्वाचित हुए थे। नौवीं, दसवीं तथा ग्यारहवीं लोकसभा के लिये भी निर्वाचित हुए। उनका निधन 12 सितम्बर 2014 को गोरखपुर में हुआ। योगी आदित्यनाथ को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया।

22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति की स्थापना करेंगे। इस दौरान फर्टिलाइजर और एम्स का शिलान्यास भी प्रस्तावित है।

LIVE TV