किरायदारों के साथ-साथ महंगा सामान बेचने पर गिर सकती है गाज, दिए निर्देश

नोएडा। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच कुछ लोगों ने अपनी मनमानी करनी शुरू कर दी है, इसी बात का जायजा लेने इलाके में पुलिस आयुक्त और डीएम ने गश्त की। इसी दौरान कई तरह के बात सामने आई. कई लोगों की शिकायत पर उन्होंने भरोसा दिलाया।

 

महंगा सामान बेचने

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-62 व सेक्टर-8 स्थित कॉलोनियों का दौरा कर पुलिस आयुक्त आलोक कुमार और डीएम बीएन सिंह ने लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में हुए लॉकडाउन के बारे में जानकरी दी. इन कॉलोनियों में काफी संख्या में मजदूर रहते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों ने लोगों की मुश्किलें जानने का साथ ही आवश्यक सामान की आपूर्ति के बारे में पूछा.

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि डीएम ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों को सचेत भी किया और साथ ही लोगों को आ रही परेशानियों का निराकरण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. सूचना अधिकारी ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखीं और बताया गया कि किराये पर रहने वाले लोगों को मकान मालिकों द्वारा घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है और कुछ दुकानदार सामान को बेहद महंगा बेचा रहे हैं. इस पर पुलिस आयुक्त ने संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि इस प्रकार के मकान मालिकों को हिदायत दी जाए कि लॉकडाउन की स्थिति में इस तरह किरायेदारों को घर से नहीं निकाला जाए और टीम गठित कर महंगा सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

मजदूरों के नेता ने लताड़ा बॉलीवुड के कलाकारों को, कहा-ट्वीट करने से खातों में नहीं जाता पैसा…

उन्होंने बताया कि डीएम ने सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के इमाम को बुलवाकर बताया कि जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में एकत्रित नहीं हों बल्कि अपने-अपने घरों से ही नमाज अदा करें. दोनों अधिकारियों ने लोगों को बताया कि किस प्रकार पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों व डायल 112 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे, डीएनडी और अन्य स्थानों पर पैदल जा रहे कुछ लोगों से भी अधिकारियों ने बात की.

LIVE TV