महंगाई से उबर नहीं पा रहा आम आदमी, अखिर कब तक जारी रहेगी मार?

आम आदमी को लगातार महंगाई सताती जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा। बता दें कि तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही अब घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत 25 रुपये से बढ़ गई है तो वहीं कॉमर्शिल गैस सिंलेडर की कीमत 6 रुपे कम हुई है। ऐसे में आम आदमी सरकार से गुहार लगाने को मजबूर हो चुका है। नई दरों की कीमत आज से ही लागू होगी।

यदि बात करें उत्तर प्रदेश के आगरा की तो वहां दाम बढ़ने के बाद एक 14 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 732 रूपया हो गई है बल्कि पहले इसी सिलेंडर की कीमत 707 रुपये हुआ करती थी। आपको बता दें कि इस से पहले तेल कंपनियों ने बीते 1 फरवरी से सभी 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए थे। जबकि इस दिन घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया था और न ही कोई ऐसी जानकारी दी थी।

LIVE TV