रिसर्च ने बताया, ज्यादातर महिलाएं, मस्क्यूलर मर्दों को ही मानती हैं आकर्षक…

ऑस्ट्रेलिया के इन रिसर्चरों ने कहा कि इस अध्ययन में एक भी महिला ने शारीरिक रूप से कम मस्क्यूलर पुरुष को पसंद नहीं किया. इस अध्ययन में ये भी कहा है कि महिलाएं ठीक-ठाक फिजिकल स्ट्रेंथ वाले मर्द ज्यादा पसंद करती हैं. उन्हें जरूरत से ज्यादा मस्क्यूलर और ज्यादा कमजोर, दोनें ही तरह के पुरुष पसंद नहीं आते.

रिसर्च ने बताया, मस्क्यूलर मर्दों को ही आकर्षक मानती हैं महिलाएं...

समय के साथ भी ‘अट्रैक्टिव मेन’ (Attractive men) की परिभाषा नहीं बदली. लड़कियां आज भी मस्क्यूलर मर्दों को ही आकर्षक मानती हैं. ऐसा एक रिसर्च में कहा गया है.

रिसर्च के आधार पर साबित किया है कि महिलाएं फिजिकली फिट, 6फुच लंबे और अच्छी मसल्स वाले पुरुष ही पसंद करती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एक अध्ययन में 160 महिलाओं के ग्रुप को शर्टलेस मर्दों की तस्वीरें दिखाई गईं. अधिकतर महिलाओं ने उन मर्दों को पसंद किया जिनका शरीर टोन्ड, हाइट लगभग 6 फीट और जिनके शरीर में कोई एकस्ट्रा फैट या कमजोरी नहीं थी.

ब्रह्मपुत्र पर पुल का नाम अहोम साम्राज्य के संस्थापक के नाम पर रखने की मांग

रिसर्चरों ने कहा कि आज भी लोग फिजिकल स्ट्रेंथ को ही पुरुषों की सबसे आकर्षक बात मानते हैं. शरीरिक ताकत को मर्दों के आकर्षण का 70 प्रतिशत हिस्सा माना जाता है.

ऑस्ट्रेलिया के इन रिसर्चरों ने कहा कि इस अध्ययन में एक भी महिला ने शारीरिक रूप से कम मस्क्यूलर पुरुष को पसंद नहीं किया.

इस अध्ययन में ये भी कहा है कि महिलाएं ठीक-ठाक फिजिकल स्ट्रेंथ वाले मर्द ज्यादा पसंद करती हैं. उन्हें जरूरत से ज्यादा मस्क्यूलर और ज्यादा कमजोर, दोनें ही तरह के पुरुष पसंद नहीं आते.

LIVE TV