मसूरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने बिखेरी पहाड़ की संस्कृति…

रिपोर्टर सुनील सोनकर

मसूरी गल्र्स इंटर कालेज का द्वारा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। वहीं कालेज की मेधावी छात्राओं, सहित खेल, सांस्कृतिक, विज्ञान, गहृविज्ञान आदि मेें अव्वल आने वाली छात्राओं वं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गये। इस मौके पर छात्राओं ने गढवाली, हिमाचली, लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोहा लिया वही छात्राओं द्वारा कराटे को लेकर हैरतअगेज करतब दिखाये गए जिसने सभी को दातों तले उगली दबाने को मजबूर हो गए।  इस मौके पर सांइस, आर्ट, क्राफट एवं कंप्यूटर सांइस की प्रदर्षनी ने दर्षको के मन को मोह लिया।

 

 

 

मसूरी गल्र्स के वार्शिकोत्सव के मौके पर बतौर अतिथि मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने स्कूल के क्रिया क्लापों की प्रसंसा की व कहा कि जिस तरह स्कूल की छात्राएं षिक्षा के साथ खेल, एनसीसी, एनएसएस एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रह कर स्कूल का नाम रोषन कर रही हैं इसके लिए स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्या एवं षिक्षिकाएं बधाई की पात्र है।

 

 

शहर के विकास के लिए पालिका प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगी – सभासद गीता कुमाई…

 

जहां उन्होने स्कूल की लगातार बिल्डिंग की हालत खराब होने पर चिंता व्यक्त की और कहा  िकवह स्कूल के जीर्णोधार के लिये मसूरी विधायक गणेष जोषी प्रयासरत है वह उनके सहयोग से स्कूल में वालीवाल ग्राउड का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होने कालेज में षैक्षिक माहौल बनाये रखने के साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभा उभारने के लिए स्कूल की सराहना की हैं।

दरअसल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिता डबराल ने कहा कि सिमित संसाधनो के बावजूद स्कूल षिक्षा के क्षेत्र में अन्य स्कूलों से बेहतर कार्य कर रहा है उन्होने कहा कि प्रबधन समिति के प्रयासों से स्कूल मसूरी और आसपास के क्षेत्रो के बच्चों को षिक्षा दे रहा है।

वही बच्चो को पढाई के साथ खेलकूद और षारीरिक रूप् से विकसित करने का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा की मसूरी विधायक गणेष जोषी के सहयोग से स्कूल मे इंडोर खेल मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा।

 

LIVE TV