मसूरी में पुलवामा के शहीदों को इस अनोखे अंदाज में किया नमन…

REPOTER-SUNIL SONKAR

मसूरी। पुलवामा आतंकी हमले के एक साल पूरे हो गए। आज का दिन पुलवामा हमले की वजह से हमारे देश के लिए किसी काले दिन से कम नहीं है। आज ही के दिन आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में भारत मां के 40 वीर जवान शहीद हुए थे।

मसूरी में पुलवामा

पुलवामा हमले के बरसी पर पहाडों की रानी मसूरी में मसूरी के युवाओं ने मसूरी के शहीद स्थलपर एकत्रित हुए और मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के षहीदों को याद किया। इस मौके पर पुलवामा के षहीद अमर रहे के नारे भी लगाये। मसूरी के सुमित भंडारी और अनिल सिंह ने शहीदों को नमन किया और एक शेर के जरिये बताया कि उन्हें अपने अपने जांबाजों पर इतना गर्व था।

अस्थमा परेशानी में अब नहीं होगी इनहेलर की जरुरत, इन उपायों से मिलेगा छुटकारा…

शहादत पर ज्यादा देर तक वे रोए भी नहीं।  इस हमले से दुश्मनों को खत्म करने का संकल्प और मजबूत हुआ है। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि वे सबसे अलग थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।

 

 

LIVE TV