मसूरी में अभिाभावक परेशान, 3 माह की फ़ीस माफ़ करने की कर रहे हैं मांग

मसूरी. मसूरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की तीन माह की फीस माफ़ करने और सही व्यवहारिक नीति बनाने की मांग लगातार बढ़ रही है। वहीं केंद्र और राज्य सरकार अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए कई एडवाइज़री जारी कर चुकी है, लेकिन स्कूल प्रबंधन एडवाइज़री को मानने को तैयार नहीं है, जिसको लेकर अभिभावक काफी परेशान हैं.


मसूरी में एक प्रतिष्ठित स्कूल ने अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से 8 जून तक फीस जमा करने के निर्देश दिए हैं, जिसका अभिभावक विरोध कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन में उनके काम पूरी तरह बंद हो गए थे। वहीं लॉकडाउन में जब स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू की तो उन्हें महंगे मोबाइल फोन खरीदने पड़े, साथ ही इंटरनेट का खर्चा भी उठाना पड़ा।

ऐसे में भी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जिस कारण उनको ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है, कि उनकी मदद की जाए और तीन महीने की फीस माफ़ करने के साथ आगामी फीस में भी 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाए जिससे वह अपने बच्चों को पढ़ा सकें।

मसूरी के समाजिक संगठन अभिाभकों के साथ खड़े होते हुए नज़र आ रह हैं। जिसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता रजत अग्रवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर एसडीएम मसूरी और जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता करेंगे, जिससे अभिभावकों की समस्या का समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावकों की मांगें पूरी नहीं होती तो सभी स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग के ख़िलाफ आंदोलन करेंगे ।

LIVE TV