मसीहा बन मदद के लिए आगे आई पुलिस

कोटद्वार. पुलिस का नाम लेते ही  भले ही लोगों के चेहरों का भाव बदल जाता हो, मगर आज भी पुलिस में कुछ ऐसे चेहरे हैं भी हैं जो कोरोना जैसी आपदा की इस घड़ी में अपने सरकारी कर्तव्य निभाने के साथ-साथ सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए गरीब और असहाय लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहे हैं, और अपने मित्र पुलिस नाम को सार्थक कर रहे हैं ।
दरअसल, पिछले 2 सालों से गठिया से पीड़ित कोटद्वार के अमर कॉलोनी में रहने वाली महिला ने मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई तो यातायात पुलिस के जवान हाथों में  सब्जी अन्य खाने का सामान लिए उनके घर पहुंच गए।

वहीं खाट पर लेटी अनीता देवी का कहना था कि बीमारी के कारण वह कहीं नहीं आ जा सकती हैं। कोरोना के कारण बच्चों की नौकरी छूट गई और 4 महीने से मकान का किराया भी नहीं दिया। ऐसे में जब पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई तो पुलिस ने उनकी मदद की। वहीं ट्रैफिक पुलिस के टीआई कृपाल सिंह ने कहा कि महिला का मदद के लिए फोन आया था और मानवता के नाते जो भी हम से बन पड़ा हमने मदद की।

LIVE TV