
मुंबई। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही जूही चावला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जिसके मार्फत वह अनुपम खेर को बता रही है कि वह उनकी आगामी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर देखने के लिए आतुर हैं।
इस पोस्ट को लिखने के बाद उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया है। जिसके बाद फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने उनके इस पोस्ट को लाइक किया है। इस बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर जूही चावला ने लिखा है,’मैं द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म को देखने के लिए आतुर हूं। अनुपम खेर जी आपको इस फिल्म के लिए बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं।’
गौरतलब है कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू द्वारा इसी नाम से लिखी गई पुस्तक पर आधारित है।
गोविंदा ने शेयर की ‘फ्राइडे’ की रोचक बातें, कहा- सबसे अलग है ये फिल्म
इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई है। वही संजय बारू की भूमिका विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने निभाई है। इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद यह फिल्म बहुत विवादों में है। जिसके चलते इस फिल्म को देखने के लिए सभी उत्साहित है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होगी।