मल्लिका शेरावत वेब सीरिज में करेंगी डेब्यू, लॉन्च पर दिखी बदले-बदले अंदाज में

बॉलीवुड में कभी अपनी हॉटनेस से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अब वेब सीरिज में डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में इसके लॉन्च पर भी मल्लिका पहुंचीं.

ये अभिनेत्री काफी समय से हिंदी सिनेमा से दूर थीं. उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर है कि वो जल्द ही अब एक्टिंग करती दिखेंगी.

इस सीरिज में तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा जैसे कई बड़े सितारे नज़र आएंगे.इस सीरिज की घोषणा के लिए हाल ही में मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें मल्लिका भी नज़र आईं.

यहां मल्लिका शेरावत ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आईं.ये एक कॉमेडी सीरिज होगी.

ममता के गढ़ में योगी का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, आसमान से उतर जमीनी रास्ते से करेंगे ऐतिहासिक एंट्री

यह पहली बार नहीं होगा जब मल्लिका ने कॉमेडी जैसी शैली में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की है. मल्लिका ने इससे पहले फिल्म ‘वेलकम’, ‘डबल धमाल’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी कॉमेडी कर चुकी हैं.

इस सीरिज को लेकर मल्लिका काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ये सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.आपको बता दें कि मल्लिका को फिल्म मर्डर से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी थे.ये अभिनेत्री 2015 में फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में नज़र आईं थीं.

LIVE TV