मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 40 रूपए में होगा एंटरटेनमेंट

मल्टीप्लेक्स मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही सलमान खान के फैंस को फिल्म ट्यूबलाइट को कम पैसे में मल्टीप्लेक्स में देखने का मौका मिलेगा. अगर दिल्ली-एनसीआर के सिनेमा मालिकों ने टिकट दरों में बढ़ोतरी नहीं की.

दरअसल सरकार ने जीएसटी के रेट रिवाइज करने के दौरान 100 रुपए तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी की दरें 28% से घटा कर 18% कर दीं. इसका सीधा फायदा दिल्ली-एनसीआर के मल्टिप्लेक्सों और सिंगल स्क्रीन्स को मिलेगा.

इस वक्त  दिल्ली में एंटरटेनमेंट टैक्स की दरें 40%, यूपी में 40 से 50% और हरियाणा में 30% हैं. लेकिन जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद इन सभी राज्यों में सिनेमा टिकटों पर जीएसटी 18 से 28% के बीच हो जाएगा. इसका सीधा असर दिल्ली और दोनों राज्यों के सिनेमाघरों पर पड़ेगा.

दिल्ली मोशन पिक्चर असोसिएशन के प्रवक्ता साक्षी मेहरा के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुडगांव और फरीदाबाद के लगभग सभी मल्टिप्लेक्सों में सुबह के शो के टिकट के रेट 100 रुपए से कम हैं, तो शाम और रात के टिकट रेट 700 रुपए तक हैं.

लेकिन एक जुलाई से दिल्ली के मल्टिप्लेक्सों में सुबह के शो के लिए टिकट रेट 70 से 80 के बीच होंगे, वहीं शाम और रात के शोज के लिए दर्शकों को मौजूदा टिकट रेट में सिर्फ 12% कटौती होगी. गोल्ड, प्रीमियम और डायरेक्टर कट जैसे ए ग्रेड थिएटरों पर टिकट रेट में औसतन 60 से 90 रुपए तक की कटौती होगी.

शालीमार गार्डन स्थित मिराज मल्टिप्लेक्स ग्रुप के एम 4 यू सिनेप्लेक्स में सिर्फ 40 रुपए में ट्यूबलिग्त देख पाएंगे. वहीं दिलशाद गार्डन से सटे गगन सिनेप्लेक्स में भी टिकट का रेट घटकर मेन हॉल में 40 रुपए तो बालकनी की टिकट 55 रुपए का होगा.

LIVE TV