मरने से पहले ही इस महिला ने बनवा लिया अपने लिए अनोखा ताबूत, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा…

62 साल की मेंडी मक्गावयर ने अपने बगीचे में ताबूत सजाया है। दरअसल, मेंडी अपने अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही हैं और उन्होंने अपने ताबूत और कपड़ों से लेकर यह तक तय कर लिया है कि उस वक्त क्या म्यूजिक बजेगा।

मेंडी ने जब यह बात अपनी दोस्त जीना को बताई तो पहले तो वह थोड़ा सकपका गई, लेकिन फिर दोनों ने मिल कर उसका ताबूत तैयार किया।

अजब गजब

मेंडी का ताबूत भी काफी खास और बाकी ताबूतों से अलग है। मेंडी ने अपना ताबूत कागज का बनवाया है, जो जमीन में आसानी से दफनाया जा सके और बाद में उसी में जल्द से जल्द गल जाए। मेंडी के न तो बच्चे हैं न परिवार में कोई और। खास रिश्तेदार के नाम पर बस एक भतीजी है।

मेंडी के दोस्तों ने मेंडी की पसंद को ध्यान में रखते हुए ताबूत को डिजाइन किया है। यह एक ऐसी काल्पनिक चिढ़िया के आकार में बना है, जिसका शरीर शेर जैसा और मुंह स्त्री जैसा है।

लोकसभा चुनाव के बीच में आया क्लैट, अब बदली जाएगी परीक्षा की तारीख

यह बन कर इतना सुंदर लग रहा है कि मेंडी ने कुछ समय इनसे अपने बगीचे में ही रखने का फैसला किया है।

मेंडी कहती हैं कि अंतिम संस्कार जैसी चीजों में बहुत तनाव भी होता है इसलिए वो नहीं चाहती कि उनके दोस्तों को उनके लिए परेशान होना पड़े, इसलिए सारी तैयारी खुद कर रही हैं।

मेंडी के मुताबिक लकड़ी के बने ताबूत आखिरकार जला दिए जाते हैं और प्रदूषण फैलाते हैं, इसलिए उन पर ज्यादा रुपए खर्च करना बर्बादी है।

वो अपने रुपए अपने दोस्तो पर खर्च कर देंना चाहती हैं, जिससे उनके मरने पर वह लोग दुखी होने के बजाए उन्हें याद करके जश्न मना सकें।

LIVE TV