
कोलकाता। यह दावा करते हुए कि केंद्रीय जांच ब्यूरो और रिजर्व बैंक आफ इंडिया के विवादों के कारण भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के घोटाले सामने आ गए हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भविष्य में केंद्र सरकार के और गलत कामों पर परदा हटेगा।
बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं में घोटाले हो रहे हैं, जिसमें वित्तीय सेवाओं की किफायती पहुंच के लक्ष्य के साथ शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ और एलपीडी सब्सिडी देनेवाली ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ शामिल है।
मनमोहन ने दी ‘PM मोदी’ को ऐसी नसीहत जिसे मानना है उनके लिए बहुत जरूरी
बनर्जी ने झारग्राम जिले में एक जनसभा में कहा, “वे (केंद्र) लोगों का पैसा लूटने में व्यस्त हैं और हर संभव तरीके से उसमें घोटाला कर रहे हैं। आज सीबीआई और आरबीआई के विवाद के कारण इनके घोटाले सामने आ गए हैं। आने वाले दिनों में जन-धन खातों और एलपीजी सब्सिडी के मामलों में भी ऐसे ही घोटाले सामने आएंगे।”
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का सारा विकास राज्य सरकार ने किया है, लेकिन कुछ पार्टियां यहां आकर पैसा और शराब बांट रही है और लोगों को वोट करने को कह रही है।
जब तक हम संगठित हैं भारत को कोई बांट नहीं सकता : फारूक अब्दुल्ला
ममता ने परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर आपको जरूरत है तो आप वे पैसे रख लेना, लेकिन उन्हें वोट मत देना। याद रखें, जो पैसे वे बांट रहे हैं, वे उनके नहीं है, यह आम आदमी का पैसा है।”