ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई है। शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया। इसी के साथ ही उन्होंने आपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह शांति बनाए रखें।

आगे उन्होंने कहा अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी। वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, “उम्मीद है ममता बनर्जी संविधान का पालन करेंगी। हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि 2 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है। बंगाल के अलग-अलग जिलों में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं, करीब 10 लोगों की हत्या होने का दावा किया जा रहा है। इसी मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात की थी।

LIVE TV