ममता कुलकर्णी बोलीं, मैं योगिनी हूं स्मग्लर नहीं

ममता कुलकर्णीमुंबई : बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ ग्लैमर और लग्जरी से भरी हुई है. लेकिन जब स्टार्स के पास कोई काम न हो और वह गुमनामी में खो जाएं तो वह उन सभी चीजों को पूरा करने के लिए गुनाह की दुनिया में भी कदम रखता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ. ममता पर 2000 करोड़ रुपए के नशीले ड्रग्स की तस्करी का आरोप है. लेकिन ममता ने एक वीडियो टेप के जरिए इन सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा कि वह तो ‘योगिनी’ और बेकसूर हैं.

यह भी पढ़ें;  केटी होम्स की बेटी का है शानदार अंदाज, नहीं लेती माँ से सलाह

उन्होंने कहा, ‘ मैं एक योगिनी हूं. मैं 20 सालों से ईश्वर की भक्ति में लीन हूं और मैं ऐसा नहीं कर सकती. मैं निर्दोष हूं. ममता इस वक्त केन्या के मोम्बासा में हैं और वहीं से एक वीडियो के जरिए ये कहा है.

यह भी पढ़ें; अनिल ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, कहा- मराठी फिल्म होगी हिट

ममता कुलकर्णी ने लिखा लेटर

ममता ने कहा कि उन्हें इस मामले में बेवजह महाराष्ट्र पुलिस ने घसीटा है. ममता ने सुषमा स्वराज और किरण रिजिजू को खत लिखकर महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ममता ने केंद्रीय मंत्रियों को बताया, ‘मैंने कभी भारतीय कानूनों को नहीं तोड़ा है. मुझे अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और ठाणे पुलिस के अधिकारियों ने साजिश का शिकार बनाया है.’

ममता ने जब यह वीडियो मीडिया के सामने जारी किया था. तब उनके लीगल एडवाइसर परजेज मेमन, डेनियल एरशाक, केन्या के क्लिफ आम्बेटा, सुदीप पासबोला और माजिद मेमन मौजूद थे, जो राज्यसभा सदस्य भी हैं. ममता के वकीलों ने कहा है कि ममता को बिना सबूत के फंसाया गया है. वकील ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी जय मुखी ने पहले ही अपना बयान बदल लिया है.

LIVE TV