ममता का बड़ा ऐलान- TMC का दामन छोड़कर जाने वालों को मिलेगी हार,जाने वालों के लिए दरवाजे खुले है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह पार्टी का दामन छोड़कर जाने वाले राजीव बनर्जी के ऊपर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में वन विभाग की भर्तियों में अनियमितताएं पाई गई हैं. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने पार्टी की दामन छोड़कर जाने वाले नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन नेताओं को हार मिलेगी और ‘चुनाव के बाद इनकी दुकानें बंद हो जाएंगी.’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति जिनके पास वन विभाग में ‘वन सहायकों’ की भर्ती की जिम्मेदारी थी, वह भ्रष्ट गतिविधि में संलिप्त पाए गए. हम इसकी जांच करेंगे. हर चीज की जांच की जाएगी. वह व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के बाद अब भाजपा में शामिल हो गया और अब दूसरों को भाषण दे रहा है .’’ राजीव बनर्जी पिछले सप्ताह तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और वह प्रदेश सरकार के पूर्व वन मंत्री हैं.

LIVE TV