ओवैसी के खिलाफ मुंंह खोलने पर संघ प्रचारक की पिटाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ वाट्सएप पर कथित तौर पर टिप्पणी करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक सुरेश यादव की थानेदार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ थाने में पिटाई कर दी। इस मामले में थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया और थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने सोमवार को बताया, “संघ प्रचारक यादव ने बैहर थाने के प्रभारी जिया उल हक अन्य पुलिस कर्मियों पर थाने में पिटाई करने का आरोप लगाया है। यादव को उपचार के लिए पहले बैहर अस्पताल फिर जबलपुर रेफर किया गया है।”

प्रचारक

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा, “इस मामले में थाना प्रभारी जिया उल हक, उप निरीक्षक अजमेरी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा के खिलाफ जान से मारने के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया गया है।”

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संघ प्रचारक यादव ने ओवैसी के खिलाफ वाट्सएप पर कुछ टिप्पणी की थी, जिसकी शिकायत पर थाना प्रभारी जिया उल हक ने संघ प्रचारक को थाने में बुलाया और वहां उनकी जमकर पिटाई की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।

LIVE TV