मप्र में ‘पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम’ लागू होगा : विधि मंत्री

भोपाल| मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बटवारे के साथ सरकार हरकत में आ गई है, राज्य के नवनियुक्त विधि और विधायी कार्य मंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में ‘पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम’ लागू किया जाएगा।

शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार वचनबद्घ है, लिहाजा पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम लागू किया जाएगा।”

उन्होंने कर्मचारियों और कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मामलों के संदर्भ में कहा कि ये सारे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। शिवराज सरकार के दौरान जो राजनीतिक मुकदमे दर्ज किए गए है वे सभी वापस लिए जाएंगे।

3 राज्यों में हार मिलने के बाद मोदी को आई वरिष्ठ नेताओं की याद, चुनावी रणनीति में किया बड़ा ये बदलाव

महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार के मामलों के सवाल पर शर्मा ने कहा, “इन मामलों को फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से निपटाया जाएगा ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।”

LIVE TV