मन की बात: पीएम ने दी रमजान की शुभकामनाएं, लोगों को समझाया स्वच्छता का महत्व

मन की बातनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात का 32वां प्रोग्राम किया। मोदी सरकार ने 26 मई को तीन साल पूरे किए हैं। पीएम मोदी ने पवित्र रमजान महीने की शुभकामनाएं दीं। पिछली बार मोदी वीवीआईपी कल्चर और लाल बत्ती को लेकर मन की बात की थी।

मन की बात LIVE :

मन की बात कार्यक्रम ने, मुझे हिन्दुस्तान के हर परिवार का एक सदस्य बना दिया है: PM

अबुधाबी के कलाकार अकबर साहब का आभार, जिन्होंने #MannKiBaat के विषयों पर एक भी रुपया लिए बिना अपना प्यार जताने के लिए स्केच तैयार किया: पीएम

एक जागरूक एवं चैतन्य राष्ट्र के लिए ये मंथन बहुत ही आवश्यक होता है: पीएम मोदी

पिछले 15 महीनों से लगातार अखबारों, टीवी चैनलों में वर्तमान सरकार के 3 साल का लेखा-जोखा चल रहा है, उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने गहराई से आलोचना की और महत्वपूर्ण फीडबैक दिए: पीएम मोदी

रियासी की महिलाओं ने मशाल यात्राएं निकाली, घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया, उन मां-बहनों का हार्दिक अभिनंदन: पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर का ‘रियासी ब्लॉक खुले में शौच से मुक्त हुआ है, ब्लॉक के सभी नागरिकों व प्रशासन को बधाई: PM मोदी

मैं गर्व से एक बात कहना चाहता हूं, मुंबई में गंदा नजर आने वाला वर्सोवा बीच से हजारों टन कूड़ा निकाला गया और आज वर्सोवा बीच साफ-सुंदर बन गया, इसकी जिम्मेदारी वर्सोवा के अफरोज शाह ने संभाली: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि 5 जून को 4 हजार नगरों में विश्व पर्यावरण दिवस पर कचरे को इकट्ठा करने के लिए कूड़ेदान उपलब्ध कराए जाएंगे। एक नीले रंग का एक हरे रंग का। पीएम ने कहा, हरे रंग के कूड़ेदान में गीला कचरा और सूखे को नीले में डालें।

तीसरे #InternationalYogaDay पर एक परिवार की 3 पीढ़ियां एक साथ योग करें व उसकी तस्वीर NarendraModiApp या MyGov पर अपलोड करें: पीएम मोदी

स्वास्थ्य व तंदुरुस्ती दोनों की गारंटी, तन, मन, शरीर, विचार और आचार से स्वस्थता की अंतर्यात्रा का अनुभव योग के माध्यम से संभव है: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि दुनिया के लिए अब 21 जून जाना पहचाना दिन बन गया है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर में लोगों को जोड़ रहा है। पीएम ने कहा कि योग भारत की विश्व को एक देन है। उन्होंने कहा कि आज की जीवनशैली के कारण योग की जरूरत है।

पीएम ने कहा कि महात्मा बुद्ध का जन्म और उनका महापरिनिर्वाण पेड़ के नीचे बैठकर हुआ था। पीएम ने कहा कि हमारे देश में कई पूजा-अर्चना प्रकृति की पूजा का हिस्सा है।

हमारे यहां कहा गया है- माता भूमिः पुत्रो अहम् पृथिव्याः अर्थात् जो शुद्धता है, वह हमारी पृथ्वी के कारण है: पीएम मोदी

वेदों में पृथ्वी और पर्यावरण को शक्ति का मूल माना गया है: पीएम मोदी

5 जून का प्रकृति के साथ जुड़ने का वैश्विक अभियान, हमारा स्वयं का भी अभियान बनना चाहिए: पीएम मोदी

कभी मौका मिले तो हमारी आज़ादी की जंग के तीर्थ क्षेत्र सेल्युलर जेल ज़रूर जाएं: पीएम मोदी मन की बात में

मैं बहुत खुश हूं कि हमारी युवा पीढ़ी देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्रामों के बारे में रुचि ले रही है: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि लोग इन गर्मियों की छुट्टियों में अलग-अलग काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र रमजान महीने की शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

 

LIVE TV