इस बार भारतीय सेना के ‘मन की बात’ कह गए पीएम मोदी

मन की बातमन की बात के 24वें संस्‍करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखें भर आईं। उन्होंने बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद 18 जवानों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा, ‘इस कायराना घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लेकिन हमें अपनी सेना पर भरोसा है। वे अपने पराक्रम से ऐसी हर साजिश को नाकाम कर देंगी। सेना बोलती नहीं है, पराक्रम दिखाती है।’

मोदी ने कहा कि देश को स्‍वच्‍छ बनाने का अभियान अब रंग ला रहा है इसलिए आप भी जानें कि आप के क्षेत्र में स्‍वच्‍छता के क्‍या हाल हैं। हमने 1969 नम्‍बर को शुरू किया है, जिस पर कॉल कर के आप जान सकते हैं कि आपके क्षेत्र में इसके क्‍या हाल हैं।

मन की बात की खास बातें

देश की जनता को पता है कि शान्ति, एकता और सद्भावना ही हमारी समस्याओं के समाधान है और हमारी प्रगति का भी रास्ता है। कश्‍मीर के नागरिकों की सुरक्षा देश और शासन की जिम्‍मेदारी है।

देश के हर व्‍यक्‍ति को पैरालिम्‍पिक के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख कर खुशी की अनुभूति हुई है। दिव्‍यांग खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन किया है।

दो साल पहले 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को प्रारंभ कर हम देश को स्‍वच्‍छ बनाने की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सवा सौ करोड़ देशवासियों के दिल में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता बढ़ी है, जिसका नतीजा भारत का भविष्‍य उज्‍ज्वल करेगा।

यह भी पढ़ें:कोझिकोड रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की अहम बातें

शौचालय की बात की जाए तो अब तक लगभग ढाई करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ है और आने वाले एक साल में डेढ़ करोड़ और शौचालय बनाने का इरादा है।

स्वच्छता मिशन का आपके शहर में क्या हाल है? ये जानने का हक़ हर किसी को है और इसके लिये भारत सरकार ने एक टोल फ्री नंबर ‘1969’ दिया है। इसके साथ ही जो देशवासी सफ़ाई अभियान से जुड़े हैं वो अपनी फोटो नरेन्‍द्र मोदी ऐप के जरिए मुझे भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें:गाय का कंकाल उठाने से मना किया तो दलित गर्भवती महिला को पीटा

आज के दिन 25 सितम्बर पर बात करते हुए मोदी कहते हैं कि आज  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती का अवसर है और आज से ही उनके जन्म की शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हो रहा है। ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ अन्त्योदय का सिद्दांत उन्‍हीं की देन रही है।

मन की बात सिर्फ 15-20 मिनट का संवाद नहीं है। समाज-परिवर्तन का एक नया अवसर बनकर इससे लोगों का हित होना चाहिए। इसे राजनैतिक छींटाकशी का अखाड़ा बनाना अच्‍छी बात नहीं है। मोदी ने कहा मेरी यह कोशिश रही है और रहेगी कि इसमें सिर्फ सरकार के गुणगान ही न किये जाएं बल्‍कि देश के विकास की बात हो।

LIVE TV