बेटे की शादी यादगार बनाने के लिए बसाया गरीबों का घर

मनोज जैनऔरंगाबाद : पैरेंट्स अपने बच्चों की शादी को यादगार बनाने के लिए जमीन आसमान एक कर देते हैं. वह बच्चों के लिए हर चीज खास बनाने की कोशिश करते हैं. चाहे जितना भी पैसा खर्च हो वह बच्चे की हर खुशी पूरी करने में कसर नहीं छोड़ते. कर्नाटक के नेता जनार्दन रेड्डी ने बेटी की शादी में 500 करोड़ से अधिक खर्च किये. वहीं बिजनेसमैन मनोज जैन ने बेटे बादल की शादी यादगार बनाने के साथ एक मिसाल कायम की है. उन्होंने दूसरों की खुशी में अपनी खुशियां ढूंढ ली. वह चाहते तो बेटे की शादी में बेहिसाब पैसा पानी की तरह बहा सकते थे. लेकिन उन्होंने इसे यादगार बनाने का दूसरा रास्ता चुना, जो वाकई  काबिले तारीफ है.

मनोज ने अपने सबंधी अजय के साथ मिलकर गरीबों के लिए घर बनवाने का फैसला किया. अजय के पास काफी जमीन खाली पड़ी हुई थी, जिस पर गरीबों के लिए घर बनवाए गए.

मनोज जैन और अजय ने बनवाए

अक्टूबर में दोनों ने भूमि पूजन करवाया था. और अब दो महीने बाद घर बन कर तैयार हो गए हैं.

यह शादी 12 दिसम्बर को हुई थी. उसके बाद 90 गरीब परिवारों को उनका आशियाना उन्हें सौंप दिया गया है .

वीडियो साभार ANI

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mg8ba29Y7A0]

 

LIVE TV