मनचले की हरकत पर छत्राओं ने ऐसे सिखाया सबक

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर में छात्राओं के साथ रोज छेड़खानी करने वाले मनचले को छात्राओं ने पब्लिक के साथ मिलकर सबक सिखाया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मनचला पीटता रहा और हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन मनचले की छेड़खानी से तंग आ चुकी लड़कियों ने हिम्मत करके मनचले को ना सिर्फ पीटा बल्कि पुलिस के हवाले कर दिया। लड़कियों का कहना है कि उनके अंदर यह हिम्मत जब से आई है जब से इंटर कॉलेज में पुलिसकर्मियों ने जाकर आत्मबल का एहसास कराया था।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर में सुखदेव इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की दो छात्राएं मनचले की छेड़खानी से परेशान आ गई थी यह मनचला रोज इनको छोड़ता था और इनका पीछा करके इनसे गंदी गंदी हरकतें करता था जिसकी वजह से यह छात्राएं काफी परेशान आ गई थी और इन छात्राओं ने इस मनचले को सबक सिखाने का ठान लिया जब यह मनचला इनको रास्ते में मिला और इसलिए इनके साथ फिर छेड़खानी करने की कोशिश की तो इन छात्राओं ने हिम्मत करके मनचले को घेर लिया और पब्लिक के साथ मिलकर उनकी धुनाई कर दी।

1 महीने से लगातार यह लड़कियों को छोड़ रहा था और उनके साथ गंदी गंदी हरकतें करता था जिसकी वजह से आज इन लड़कियों ने हिम्मत जुटाकर के इस मनचले को सबक सिखाया है। यह दोनों छात्राएं अब हसनपुर कोतवाली में इस मनचले को लेकर पहुंची और उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने मनचले खिलाफ मुकदमा दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

The Sky is Pink: ट्रेलर रिलीज होने के बाद आमिर खान ने की फिल्म की तारीफ, कहा-मूवी का है बेसब्री से इंतजार

पुलिस का कहना है कि महिला जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेजों में जाकर लड़कियों को जो जागरूक किया गया था उसी का नतीजा है कि इन लड़कियों ने इस मनचले की पिटाई की है और इस मंच को सबक सिखाया है हमने मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

 

LIVE TV