मध्य प्रदेश से कोरोना पर लगाए गए प्रतिबंध हटे, जानें किन-किन चीजों में मिली फुल छूट

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। संक्रमण के कम होने पर शिवराज सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पर जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। कोविड के दौरान जो प्रतिबंध लगाए गए थे, वे सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फै़सला किया गया है। साथ ही सभी धार्मिक, खेल-कूद, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य आयोजन पूरी क्षमता के साथ अब हो सकेंगे।

Coronavirus: Madhya Pradesh announces night curfew in five cities from Nov  21; check details

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि विवाह में सीमित संख्या का प्रावधान और नाइट कर्फ्यू आज रात से समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही क्लब, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर पूर्ण क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सीएम शिवराज ने बताया कि हॉस्टल में 18 साल से ऊपर के छात्रों को कोविड की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य है। सिनेमा हॉल के कर्मचारियों को दोनों डोज़ और दर्शकों को कोविड की एक डोज़ लगवाना अनिवार्य होगा। सभी शासकीय सेवकों को कोरोना की दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य है।

LIVE TV