मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को खत्म करने का अभी कोई विचार नहीं-विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए करीब एक महीने से कोरोना कर्फ्यू लगा है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर काम-काज पूरी तरह ठप्प पड़ा है। इसी बीच कायास लगाए जा रहे हैं कि अब यह करोना कर्फ्यू खत्म किया जा सकता है।

हालांकि इसपर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रदेश से कोरोना कर्फ्यू कब हटाया जाए इसपर अभी कोई विचार नहीं किया गया है। प्रदेश में अभी कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हमनें 24 वर्गों को चिन्हित किया है जिन्हें 5 महीने का मुफ्त राशन मिलेगा। अगर किसी पात्र व्यक्ति के पास पात्रता पर्ची नहीं है तो उसे भी अनाज मिल सके यह भी निर्देशित किया गया है।

LIVE TV