मध्य प्रदेश के शहडोल में आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहडोल में भूकंप के झटके दोपहर 12:53 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से किसी भी चीज के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।


शहडोल और आसपास के इलाको में भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गए.

गौरतलब है कि बीते दिनों में उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे प्रदेशों में पिछले हफ्ते भूकंप आया था।

LIVE TV