मध्यप्रदेश में बिल पर वोटिंग में BJP के विधायक कमलनाथ के साथ

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर हमारे नंबर 1 और नंबर 2 इशारा करें तो 24 घंटे में मध्य प्रदेश सरकार गिर सकती है। तो वहीं इसके उलट बुधवार को विधानसभा में वोटिंग (आपराधिक कानून संशोधन) के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में मतदान किया।

शिवराज सिंह ने सोमवार को कहा था कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अगर गिरती है तो इसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं होगा क्योंकि उनकी आतंरिक कलह और फूट इसके लिए जिम्मेदार होगी। शिवराज सिंह ने कहा था कि कमलनाथ सरकार सपा और बसपा के सहारे चल रही है।

विधानसभा में भी हंगामा
विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान बुधवार को विपक्ष को बहुमत परीक्षण की चुनौती देते हुए कहा, विपक्ष चाहे तो वह कभी भी बहुमत का परीक्षण कर ले, हम आज ही इसके लिए तैयार हैं

कर्नाटक के बाद राजस्थान में संकट में फंसी कांग्रेस, देखें क्या हुआ है ऐसा

, यहां कोई विधायक बिकाऊ नहीं है। कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी और दम के साथ चलेगी विकास का एक ऐसा नक्शा बनेगा जो हर वर्ग के लिए होगा।

LIVE TV