मध्यप्रदेश : पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना रविवार की है। यहां पुलिसकर्मियों द्वारा एक पुरुष और दो महिलाओं की पिटाई कर दी। इसपर मध्यप्रदेश पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के तहत घटना में शामिल दो अधिकारियों को खंडवा में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

बता दें, घटना के वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति को प्लास्टिक की छड़ों से मारते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, फिर वह दो महिलाओं को भी पीटते हुए दिख जाएंगे जो शख्स का बचाव कर रही थीं। यह घटना रविवार के दिन छैगांव माखन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसोद बंजारी गांव में हुई।

वहीं इस मामले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुलिकर्मियों ने कोरोना मरीज एवं महिला समेत उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया। न्याय देने के बजाए पुलिस ने उल्टा पीड़ित परिवार पर ही केस दर्ज कर दिया। तत्काल इन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए। ये बहुत ही पीड़ादायक है।

LIVE TV