मैडम तुसाद म्यूजियम में फैलेगी मधुबाला की खूबसूरती की रोशनी

मधुबालानई दिल्ली : मधुबाला बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं. फिल्म इंडस्ट्री में मधुबाला का जिक्र न हो तो ये सफर अधूरा है. जल्द ही मधुबाला का वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा.

ऐसा पहली बार होगा जब किसी भारतीय क्लासिकल दौर की हस्ती का पुतला इस म्यूजियम में लगेगा. मधुबाला का यह पुतला मुगले आजम के अनारकली के किरदार से प्रेरित होगा.

यह भी पढ़ें : जस्टिन बीबर ने कैसिल किए सारे शो, टूटा फैंस का दिल

मधुबाला ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. मधुबाला की एक्टिंग के आज भी सभी दीवाने हैं. वह चेहरे के भावों को भाषा देना और नजाकत उनकी विशेषता थी.

मधुबाला का यह पुतला मैडम तुसाद के दिल्ली एडिशन के म्यूजियम में लगाया जाएगा. वैसे तो कई सारे स्टार्स होंगे लेकिन मधुबाला को खास तौर पर शो-केस किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कटरीना का वायरल वीडियो देख कर उड़ जाएंगे होश, किया हैरतअंगेज कारनामा

मधुबाला ने अपना फिल्म करियर फिल्म बसन्त (1942) में ‘बेबी मुमताज़’ के नाम से शुरू किया. देविका रानी ‘बसन्त’ में उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हुईं. इसके बाद उनका नाम मुमताज से बदल कर ‘मधुबाला’ रख दिया.

मैडम तुसाड्स की दिल्ली में 22वीं ब्रांच है. यह मूल रूप से लंदन में स्थापित मोम की मूर्तियों का संग्रहालय है. इस म्यूजियम में विभि‍न्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले रखे जाते हैं. इसकी स्थापना 1835 में मोम शिल्पकार मेरी तुसाद ने की थी.

1952 में अमेरिका की मैगज़ीन Theatre Arts ने मधुबाला की तस्वीर पब्लिश की थी. साल 2008 में मधुबाला पर डाक टिकट भी जारी किया गया था.

 

LIVE TV