मथुरा में बवाल पर गर्माई राजनीति, आगरा कमिश्‍नर से छिनी जांच

मथुरा में बवाल मथुरा। मथुरा में बवाल पर अब राजनीति गर्मा गई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अखिलेश यादव सरकार से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यूपी में कानून-व्यवस्था की हालत चरमरा गई है। यूपी सरकार हिंसा रोकने मे नाकाम रही है। मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। वहीं, मथुरा में बवाल की जांच अब अलीगढ़ कमिश्नर चंद्रकांत को जांच दी गयी है। आगरा कमिश्नर प्रदीप भटनागर से जांच वापस ले ली गई है।

मथुरा में बवाल

वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले में सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई करने का ऐलान किया है। ट्विटर पर उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है। समाजवादी पार्टी के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

शिवपाल ने कहा कि मथुरा में अराजक तत्वों को कहीं से शरण मिल रही है। इन लोगों में यूपी से कोई नहीं है। बिहार और मध्‍यप्रदेश से आए लोगों की इस घटनाक्रम में आपराधिक भूमिका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग भी अराजक हैं। इस मामले में बीजेपी के एक नेता के बयान पर शिवपाल ने सख्‍त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं।

इससे पहली डीजीपी जावीद अहमद ने मथुरा में बताया कि बवाल में 11 उपद्रवियों की मौत झुलसने से हुई है। घटनास्थल में एक फैक्ट्री से 178 जिंदा कारतूस, 6 रायफल, 45 तमंचे मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘मथुरा हिंसा में 22 उपद्रवी मारे गए हैं। हमने अपने दो जाबाज अफसर गवाए हैं।’ डीजीपी के मुताबिक पुलिस ने एक घंटे में जवाहरबाग खाली कराया है।

खबर यह भी है कि रामवृक्ष यादव पुलिस एंकाउंटर में कल ही मारा जा चुका है। पुलिस के खिलाफ जिस गिरोह नेे बमबाजी और फायरिंग की थी, रामवृक्ष उसका सरगना था। बाबा जयगुरुदेव की मृत्यु के बाद जब रामवृक्ष यादव आश्रम से बेदखल हुआ, तभी इसने 270 एकड़ जवाहरबाग पर कब्जा की योजना बनाई थी।

 

LIVE TV