
मथुरा: वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन के लिए आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के गेट पर इसको लेकर बोर्ड भी लगा हुआ है। इस बोर्ड में महिला और पुरुषों से अमर्यादित कपड़े पहनकर न आने की अपील की गई है।

सेवायत पूर्व चंद्र गोस्वामी के द्वारा अन्य मंदिर संचालकों से भी अपील की गई है। अपील में कहा गया है कि वहां भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाई जाए। बताया गया कि हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिर में ऐसे वस्त्र पहनकर आने को निषेध बताया गया है। इसी के साथ अपील की गई है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोग मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही यहां पर आए।
वहीं बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए।