आजादी के बाद से विकास को तरस रहा ये गांव, किया मतदान का बहिष्कार

मतदान का बहिष्कारऔरैया। अजीतमल तहसील के भरतौल गांव के हजारों ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वजह गांव का विकास न होना। बहिष्कार के लिए लोगों ने पूरे गांव में पोस्टर और बैनर भी चिपका दिए हैं।

मतदान का बहिष्कार

गांव वाले आक्रोश में हैं। उनका कहना है कि जीत हासिल करने के बाद कोई भी यहां की सुध लेने नहीं आता। इसलिए अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए उन्होंने इस मौके को चुना है।

यहां जमकर लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए।

बता दे कि यहां के लोग आजादी के बाद से अब तक विकास की राह देख रहे हैं। बीहड़ किनारे बसे भरतौल समेत आधा दर्जन गांवो मे विकास न होने से पचास प्रतिशत से अधिक लोग कुवारे भी है।

हालात इतने बद्दतर है कि लोग घरो मे ताला डालकर पलायन करने को मजबूर हो गये है। यमुना किनारे बसे इस गांव मे शहर तक पहुंचने वाली सड़क भी नही बनी है।

ग्रामीणो का कहना है कि वे इस बार किसी कीमत पर वोट नही डालेंगे। इतना ही नहीं भरतौल  समेत कई गांव के लोगों ने भी पूरी तरह मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

LIVE TV