मतगणना केंद्र पहुंचे दिग्विजय सिंह, प्रज्ञा चल रहीं हैं आगे

 

देश की सबसे हॉट सीट में शामिल भोपाल लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार यहां से मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के बीच है. 12 मई को हुए मतदान में इस ससंदीय क्षेत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा 65.69 फीसदी मतदान हुआ था.

दिग्विजय सिंह

जानकारी के मुताबिक मतगणना केंद्र पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह. कहा- मेरे लिए चुनाव जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. एग्जिट पोल बोगस है. थोड़ी देर में पहुंचेगी भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर. भोपाल में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू. इस चुनाव में पहली बार 2019 में सबसे ज्यादा 65.69 फीसदी मतदान हुआ. 2014 में 57.79 फीसदी मतदान हुआ था.

चुनावी नतीजों के बीच बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्‍स में 500 अंक की बढ़त

रुझानों के अनुसार मध्यप्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से आगे चल रही हैं. मध्यप्रदेश में वर्तमान में कुल 52 जिले हैं. प्रदेश के इन 52 जिलों को 10 संभागों में बांटा गया है. साल 2011 की जनगणना में प्रदेश में केवल 50 जिले थे . वर्तमान में यहां तहसीलों की कुल संख्या 341 है.

LIVE TV