अब इस शहर में कलर कोड बनेगे मतगणना केंद्रों की पहचान साथ ही देंगे जानकारी

अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना केंद्रों पर तैनात बहुद्देशीय कर्मी (एमटीएस) अलग अलग रंग के लिबास में होंगे। इतना ही नहीं, विधानसभा क्षेत्रों के कलर कोड के मुताबिक स्ट्रॉग रूम तक पहुंचने के लिए दिशा निर्देशकों का रंग भी उस मुताबिक ही होगा। मतगणना के दौरान किसी भी एमटीएस को केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इस लिहाज से सभी इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के दौरान चूंकि सभी अधिकारी मतों की गिनती में व्यस्त होंगे, इसलिए उन्हें भी बार-बार केंद्र विशेष के बारे में कर्मियों को जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी।

मतगणना केंद्रों

दिल्ली की सात संसदीय सीटों में से फिलहाल पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के 10 मतदान केंद्रों के लिए इस तरह की पहल की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा केंद्र पर 20 एमटीएस होंगे यानि 200 कर्मियों की पहचान उनके टी शर्ट के रंग से होगी।

पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के चुनावी इंतजाम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि न केवल टी शर्ट बल्कि लोगों की सुविधा के लिहाज से मतदान केंद्रों की भी अलग पहचान होगी। अगर, किसी तरह का संशय हो तो कलर कोड से यह दूर हो जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आंतकी ढेर, 2-3 फंसे

कंट्रोल यूनिट को केंद्रों तक पहुंचाने में नहीं आएगी परेशानी 
सात संसदीय सीटों के लिए मतगणना केंद्रों को तैयार करने के दौरान पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के केंद्र को आदर्श रूप दिया गया था। इसी तर्ज पर इसे विकसित किया जा रहा है ताकि इस बार मतगणना में लगने वाले वक्त को बचाया जा सके। विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग रंगों से पहचान होने से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को भी केंद्र तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। कलर कोड के मुताबिक संबंधित केंद्र तक पहुंचना संभव होगा।

LIVE TV