“मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी” फैंस बोले कंगना को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड

बॅालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कंगना के करियर की महत्वाकांक्षी फिल्म है. कई फैंस का मानना है कि रोमांचक एक्शन से भरी फिल्म का स्तर खास नहीं है, लेकिन कंगना की परफॉर्मेंस बेहतरीन है. कई फैंस ने तो यहां तक कहा कि ये कंगना की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है और उन्हें इसके नेशनल अवॉर्ड मिल सकता है.

https://twitter.com/ihrithook/status/1088437753082191873

कंगना इससे पहले नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उन्हें साल 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ और साल 2015 में आई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इस फिल्म के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी बॉलीवुड करियर की शुरूआत की है.

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1088462113478045696

फिल्म की कहानी बाहुबली फेम विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और कृष और कंगना ने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला.

https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1088517064518701057

हालांकि फिल्म को रिलीज से पहले कई विवादों का सामना करना पड़ा. इसे डायरेक्टर कृष जगलमूडी शूट कर रहे थे, लेकिन बाद में वे साउथ सुपरस्टार एनटीआर की बायोपिक में व्यस्त हो गए. इसके बाद कंगना ने खुद फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाली. कंगना और फिल्म में लीड एक्टर सोनू सूद के बीच तनाव की खबरें भी आईं.

बाद में सोनू फिल्म से अलग हो गए थे. इसके लिए कंगना की दखलंदाजी को वजह बताया गया. इसके अलावा फिल्म को लेकर कंगना और करणी सेना के बीच भी वाद विवाद हुए. करणी सेना की ओर से प्रोटेस्ट्स की धमकी के बाद कंगना ने भी तीखा पलटवार किया.

LIVE TV