शहर को मच्छरों की गिरफ्त से बचाने निकले अफसर

मच्छरों की गिरफ्तलखनऊ : शहर जहां मच्छरों की गिरफ्त में हैं, वहीं अफसर अस्पतालों व वीआइपी आवासों में मच्छर मार रहे हैं। ‘हर रविवार-मच्छर पर वार’ कार्यक्रम के तहत तीन विभागों के अधिकारियों ने अस्पतालों का किया। इसमें आठ अस्पतालों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. वी हेकाली ङिामोमी, डीजी हेल्थ डॉ. पदमाकर सिंह, सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी समेत संयुक्त निदेशक, एसीओ के नेतृत्व में मलेरिया टीम ने रविवार को अस्पतालों का किया। टीम ने राजधानी के जिला अस्पताल व अर्बन सीएचसी का भ्रमण किया। अस्पतालों में मच्छरजनित कारकों का किया। कुल 27 स्थानों पर हुए में आठ जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया।

आज पीएम मोदी राज्यों के मुख्य सचिवों से विमर्श करेंगे

इसमें बलरामपुर अस्पताल, भाऊराव देवरस अस्पताल के बाहर फास्ट फूड कार्नर, लोकबंधु अस्पताल, अर्बन सीएचसी चंदरनगर, आरएलबी, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज व सीएचसी रेड क्रास में लार्वा पाया गया। इन सभी के प्रभारियों को नोटिस जारी की गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने योगी को बताया चरवाहा, बोलीं- CM बनने लायक नहीं, गाय-भैंस खाने से नहीं रोक सकते

LIVE TV