आज पीएम मोदी राज्यों के मुख्य सचिवों से विमर्श करेंगे

मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य सचिवों से सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग के प्रमुख सचिव हिस्सा लेंगे। इसमें सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में की गई पहल पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने योगी को बताया चरवाहा, बोलीं- CM बनने लायक नहीं, गाय-भैंस खाने से नहीं रोक सकते

बैठक में कृषि सुधार, स्वास्थ्य एवं पोषण और विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी। इस मौके पर भारतीय गुणवत्ता परिषद के चेयरमैन आदिल जैनलुभाई उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इस बैठक में कई अन्य मुद्दे मसलन कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था, कारोबार सुगमता के आधार पर रैंकिंग, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि, स्वास्थ्य एवं पोषण, ओलंपिक पदक लक्ष्य, इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और राज्यों द्वारा ई-मार्केट प्लेस का इस्तेमाल आदि पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा के ‘राजा’ ने पार की हदें, कहा- बंगाल में भी हिन्दू करें गुजरात जैसे दंगे

 

LIVE TV