मऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और कार बरामद

REPORT-UMA MISHRA/MAU

मऊ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेङ हुआ है। जिसमें पूर्वाचल के कुख्यात डी नाइन गिरोह के दो बदमाशों पुलिस मुठभेङ के दौरान घायल हुए है। बदमाशों के पास से बलिया जनपद से लूटी हुई ब्रेजा कार, एक पिस्टल, एक तमंचा और कुछ कैंस बरामद हुआ है।

घायल बदमाशों को पुलिस ने मुठभेङ के बाद जिलास्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद की तरफ से एक ब्रेजा कार अलसुबह तेज रफ्तार से आ रही थी और मऊ जनपद की सीमा में सरायलखंशी थाने के बढुआ गोदाम के पास पुलिस बैरिय को तोङते हुए भागने लगी।

जिसके बाद वहा पर मौजूद सरायलखंशी थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने उनका पीछा करना शुरु किया। जिसके बाद बदमाश भागते हुए वनदेवी धाम के जंगल के पास पहुच गये और पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जबाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया।

साथ ही कार में मौजूद दो बदमाश भागने में सफल हो गये। घायल बदमाशों में डी नाइन गिरोह का सक्रिय सदस्य विक्रांत यादव जोकि बलिया जनपद का इनामीयां पच्चास हजार रुपये का इनामीयां है।

डोसा खाने को लेकर हुआ दो पक्षो में हुआ विवाद, जमकर चले ईंट पत्थर

उसके उपर 35 मुकदमें है। वही दूसरा घायल अमित यादव है जो कि हमारे जनपद से है, उसके उपर 1 दर्जन से अधिक मुकदमें है, 25 हजार रुपये का इनाम है।

पिछले दिनों बलिया जनपद ने इन लोगों द्वारा एक ब्रेजा कार को लूटा था। जो दूसरा नंबर प्लेट लगा कर चला रहे थे। उसे बरामद कर लिया गया है।

इसके अलावा एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया है। फिलहाल घायल को जिलास्पताल के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है।

LIVE TV