मऊ में दबंगों ने काशीराम आवास पर किया अवैध कब्ज़ा, जिलाधिकारी ने कराया मुक्त

REPORT- UMA MISHRA/MAU

मऊ जिले में काशीराम आवास में अवैध कब्जा करने वाले कब्जे दारों पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही किया है। जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए कब्जें से काशीराम आवास को मुक्त कराया है। साथ ही आवंटन की कार्यवाही के लिए आदेश दिया है।

मान्यवर काशीराम आवास मुहल्ला सहादतपुरा में 144 लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा कर रखा था। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई लोगों ने किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यवाही करते हुए आवास को कब्जा मुक्त कराया है।

काशीराम आवास

इस मामलें पर जिलाधिकारी ने कहा कि काशीराम आवास में कुछ लोगों ने समय समय पर कब्जा कर लिया था। इसकी शिकायत मिली तो उनसे कब्जा मुक्ता कराया गया है।

इसके साथ ही हम लोगों को पास 948 आवास है। नगर के कन्धेरी, इमिलियां, सहादतपुरा, बनकटा, सिकटिया और सुल्तानपुर में ये आवास भवन बने है।

बुलंदशहर में दरोगा पर लगा दबिश के बहाने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप

इसके अलावा अभी इमिलियां में आवास पर कुछ लोगों का कब्जा है, उसे भी जल्द ही खाली कराया जायेगा।

इसके बाद शिघ्र ही शासन के जो भी निर्देश है, उसके पात्रता के अनुसार आवंटन की कार्यवाही विज्ञापन के माध्यम से किया जायेगा।

LIVE TV