मंत्रिमंडल विस्तार: चर्चाओं के बीच राजधानी पहुंचे CM नीतीश, कैबिनेट बैठक आज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज होती जा रही हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीती मंगलवार शाम को राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने अपनी इस यात्रा को निजी करार देते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने और मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रधानमंत्री से चर्चा करने जैसी खबरों का खंडन किया।

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश दिल्ली में अगले दो दिनों तक रुकेंगे। वहीं अगर बात करें जदयू के सूत्रों की तो वह मंत्रीमंडल विस्तार की बात से इंकार नहीं कर रहे हैं। हालांकि अपनी यात्रा को निजी बताते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि वह दिल्ली अपनी आंख का इलाज करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात की कोई योजना नहीं है और न ही वह बुधवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

सीएम नीतीश ने आखिर में दावा करते हुए कहा कि जदयू और भारतीय जानता पार्टी साथ-साथ हैं और दोनों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। अब देखना यह होगा कि क्या सच में सीएम नीतीश की यह यात्रा निजी है? और अगर ऐसा नहीं है तो वह क्यों इस यात्रा को गोपनीय रखना चाहते हैं? इसका जवाब कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगा।

LIVE TV