मंच से भाजपा नेता के बिगड़े बोल, कह दी ये बड़ी बात कि अब…

भाजपा नेता साधना सिंह के मायावती पर विवादित बयान आने के बाद एक और भाजपा नेता का मायावती को लेकर बयान आया है। लोक सभा चुनाव 2019 शुरु होने से पहले ही नेताओं ने अपनी जुबानी जंग शुरु कर दी है। इसी जुबानी जंग में भाजपा के ये नेता बसपा सुप्रीमों मायावती को जाने क्या क्या बोल गए।

साधना सिंह

विधानसभा बिल्हौर के भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर को अपनी ही पार्टी की महिला विधायक साधना सिंह द्वारा दलित और बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी बहुत अखर गई। विधायक ने साधना सिंह को दलित विरोधी करार देते हुए मायावती को दलितों का मसीहा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अपील की है।

रफ़्तार के दीवानों को KTM का नया तोहफा, लांच हुई KTM RC 200….

बिल्हौर विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपाई और समर्थकों में चर्चाएं हैं। बिल्हौर भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर ने बताया कि वह अखिल भारतीय संत बाबा साहब आंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं अध्यक्ष हैं।

उनके द्वारा जो पत्र लिखा गया है, वह इसी संस्था के लेटर पैड पर है। वह विधायक से पहले एक दलित हैं। पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो ने दलितों के हित में कई वर्षों तक उन्होंने संघर्ष किया। उन्होंने सीएम, पीएम और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक दलित और दलित संगठन का पदेन अध्यक्ष होने के नाते लिखा है।

नेता जी को सबसे पसंद थी ये कार, जो आज भी है एकदम फिट कंडीशन में…

उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकसभा चुनाव हैं यदि पार्टी के विधायक ही मायावती जैसे दलितों की मसीहा कहे जाने वाले नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करेंगे तो मिशन 2019 में दलित भाजपा से कट सकते हैं। बिल्हौर विधानसभा दलित बाहुल्य है यहां अधिकांश भाजपा समर्थक बसपा सुप्रीमो का अपमान नहीं बर्दाश्त करेंगे। मालूम रहे कि विधायक भगवती प्रसाद सागर बसपा सरकार में मंत्री रहे हैं और वर्ष 2017 में भाजपा में इंट्रीकर बिल्हौर से विधायक चुने गए हैं।

LIVE TV