अंतरिक्ष यात्रियों में से एक का कहना मंगल पर मानव मिशन है ‘बेवकूफाना’

लंदन| चंद्रमा का चक्कर लगा चुके अंतरिक्ष यात्रियों में से एक बिल एंडर्स का कहना है कि मनुष्य को मंगल पर भेजने की योजना ‘बेवकूफाना’ है। ‘बीबीसी रेडियो 5 लाइव’ से बातचीत के दौरान अपोलो 8 के पायलट एंडर्स ने कहा कि मनुष्यों को मंगल पर भेजना लगभग हास्यास्पद है।

astronaut

एंडर्स का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब नासा मंगल के लिए नए मानव मिशन की तैयारी कर रहा है।

एंडर्स के बयान पर नासा से प्रतिक्रिया मांगी गई लेकिन नासा की ओर से अभी इसका कोई जवाब नहीं आया है।

इस महिला ने भूल से अपनी इलेक्ट्रिक कार में भरा दिया पेट्रोल, लेकिन फिर हो गया कुछ ऐसा…

एंडर्स (85) ने कहा कि वह मानवरहित अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बहुत बड़े समर्थक हैं क्योंकि इस तरह के मिशन बहुत अधिक सस्ते होते हैं।

LIVE TV