भूल से भी न बैठें इस चेयर पर, बैठते ही आपको जायेगी निगल…

बचपन में उनकी नानी की डरावनी कहानियों से इंस्पायर होकर एक डिजाइनर ने डिजाइन की ये फिश बॉल चेयर डिजाइन की। इसकी खासियत ये है कि ये आपको निगल भी सकती है पर उसमें भी आपको मजा ही आयेगा।

भूल से भी न बैठें इस चेयर पर

जेसन गो नामक एक डिजाइनर ने इस खास चेयर को सिंगापुर की एक चर्चित प्रदर्शनी के दौरान डिस्प्ले किया।

बचपन में जब जेसन अपने खाने वाली फिश बॉल से खेलते थे तो उनकी नानी उन्हें डरावने फिश बॉल मोनस्टर की कहानी सुनाकर खाना खाने पर मजबूर करती थी।

उन्हीं कहानियों से इंस्पायर होकर जेसन ने दुनिया की पहली विशालकाय कुर्सी बनाई, जिसे फिलहाल मार्केट में उपलब्ध नहीं कराया गया है।

दुनिया का ध्यान रखने वाले संगठन में ही हो रहा महिलाओं का शोषण

मगर वो सिंगापुर के सभी प्रदर्शनी में डिस्प्ले की गई है।

खास तौर पर बेरहम सर्दियों के लिए ये खास तोहफा है जिसमें बैठकर आपको सर्दी नहीं लगेगी। और तो और आपकी थकान भी दूर हो जायेगी।

इसकी खासियत ये है कि आपको उसमें बैठकर मजा ही आयेगा।

 

LIVE TV