भूल से भी न जाए उत्तराखंड, प्रवेश करते ही जब्त होंगे वाहन और…

भारत में कोरोना के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,806 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के बाद देश में कोविड-19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई है। जबकि इस संक्रमण से 24 घंटे ने 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इन नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 4,11,989 हो गया है। वहीं, 39,130 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,43,850 है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं हैं। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 39,13,40,491 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए है। कल तक कुल 43,80,11,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड सरकार के कांवड़ यात्रा को रद्द किए जाने के फैसले के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी जारी की है, जिसमें लिखा है कि मेले के दौरान हरिद्वार जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी इसलिए कोई भी भक्त जल भरने हरिद्वार न पहुंचे। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि, जनपद में प्रवेश का प्रयास करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करेगी।

LIVE TV