भूल से न बैठ जाएँ इस शापित कुर्सी पर, बैठते ही चली जाएगी जान…

आज हम आपको ऐसी कुर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शापित हो चुकी है। जी हां, सुनने में थोड़़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है। इंग्लैंड के थर्कस म्यूजियम में जमीन से 6 फीट की ऊंचाई पर एक कुर्सी को सालों से दीवार पर टांगा गया है।

बताया जाता है कि जो भी इस कुर्सी पर बैठा वह फिर कभी अपनी आंखे नहीं खोल पाया।

शापित कुर्सी

क्या है कुर्सी की कहानी?

जानकारी के मुताबिक, यह कुर्सी इंग्लैंड के रहने वाले थॉमस बस्बी नाम के शख्स की थी। वह इस कुर्सी से बेहद लगाव रखते हैं और वह नहीं चाहते थ कि उनके सिवा इस कुर्सी पर कोई और बैठे।

सन् 1702 की रात सब बदल गया, जब थॉमस ने अपने ससुर को इस कुर्सी पर बैठे देखा। वह बेहद गुस्सा हुए और इसी कुर्सी पर अपने ससुर की हत्या कर दी। इसके बाद से ही यह कुर्सी शापित हो गई।

चीनी से भी 300 गुना ज्यादा मीठा है ये फल, लेकिन जरा संभलकर…

इसलिए दीवार पर टांग दी गई कुर्सी

ऐसा कहा जाता है कि तबसे लेकर इस कुर्सी पर बैठने वाला हर शख्स मौत के मुंह में समा गया। वहीं, जिस किसी ने भी इस कुर्सी को फेंकने या तोड़ने के बारे में सोचा, उसका भी बुरा हाल हो गया।

ऐसे में इस कुर्सी को दीवार पर टांग दिया गया है, जिससे कोई व्यक्ति गलती से भी इस कुर्सी पर न बैठे।

LIVE TV