भूमि पूजन कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज आजम खान ने दी धमकी

लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही हैं। वही श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए ऐतिहासिक दिन 5 अगस्त को नींव रखी जानी है। दुनिया भर में फैले हुए करोड़ों राम भक्त उस ऐतिहासिक पल के साक्षात साक्षी बनने की चाहत लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि कोरोना संकट के चलते लोगो की यह मुराद पूरी न हो पाएगी। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सहित करीब 200 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई है। वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने से नाराज राष्ट्रवादी कुंवर आजम खान ने जल समाधि लेने की धमकी दी है।

शनिवार को अयोध्या पहुंचे आजम खान ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को चेतावनी देते हुए कहा, राम किसी जाति विशेष के नहीं हैं। मुस्लिम कारसेवक और सूर्यवंशी मुसलमान होने के नाते मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम का साक्षी बनना चाहता हूं। लेकिन 5 अगस्त को आधारशिला आयोजन में शामिल न किए जाने से मैं दुःखी हूं।

श्री खान ने कहा कि एक सूर्यवंशी मुसलमान की अनुपस्थिति में शिला पूजन कार्यक्रम अधूरा रहेगा। आजम खान ने बताया कि वह राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा परमहंस दास की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लखनऊ से अयोध्या पहुंचे हैं।

LIVE TV